13234 Views 31 Jan, 2020 PDF

राशिफल | Aaj Ka Rashifal | Sunday, Jan 31 Horoscope in Hindi

राशिफल | Aaj Ka Rashifal | Sunday, Jan 31 Horoscope in Hindi

मेष राशि

आज आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे. आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है. आज आपको दूसरों की ज़रूरतों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए. हालाँकि बच्चों को ज़्यादा छूट देना आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है. इसका अनुभव कीजिए. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. वैवाहिक जीवन में गर्मजोशी और गर्म खाने की बहुत एहमियत है; आप आज दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं.  मेष पार्टनर के साथ किसी तरह की बहस ना करें. पुरानी बातों को लेकर बहस हो सकती है. आज पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं. सिंगल लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर के लिए समय निकालने की कोशिश करें. आज आप सफलता पाने की जल्दबाजी में कोई भी अनुचित कार्य और आपका उत्तेजित व्यवहार आपकी योजना पर पानी फेर सकता है इसलिए सावधानी पूर्वक ही अपने प्रत्येक कार्य को करे. व्यवसाय के विस्तार संबंधी किसी भी योजना को आज स्थगित ही रखें आर्थिक स्थिति में वृद्धि होगी आज का दिन मार्केटिंग संबंधी कार्यों तथा पेमेंट एकत्रित करने के लिए बहुत ही उचित है. नौकरी करने वालों के पैसों में कटौती हो सकती है. आज पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तकरार उत्पन्न हो सकती है संबंधों के बीच इगो को ना आने दें प्रेम संबंधों में भी समय नष्ट ना करें. मौसम में बदलाव की वजह से अपच व भूख ना लगने जैसी परेशानी महसूस होगी खानपान बहुत अधिक संयमित रखें. आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप बन्दरो को केला खिलाएं लाभकारी होगा

वृषभ राशि

आज पारिवारिक गतिविधियों में अधिकतर समय व्यतीत होगा. कुछ रचनात्मक कार्यों में भी आपकी रुचि बनी रहेगी. संपत्ति बंटवारे संबंधी मसले आपसी सामंजस्य से आसानी से हल होंगे. किसी धार्मिक स्थल पर भी परिवार के साथ जाने से सबको खुशी और सुकून मिलेगा.अपने किसी नजदीकी संबंधी के साथ ही छोटी सी बात पर वाद-विवाद की संभावना है. अपने गुस्से और जिद पर काबू रखें. मन में तरह-तरह के नकारात्मक विचार आएंगे तथा प्रियजनों से विमुखता आपको तनाव देगी. वित्तीय मामलों में लापरवाही ना बरतें.कर्मचारियों की गतिविधियों तथा कार्यकलापों पर पूरी नजर रखें. व्यापारिक स्थल को नया लुक देने के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें. इस समय कुछ समस्याएं भी सामने आएंगी, परंतु सुनियोजित ढंग से उनका समाधान भी निकाल लेंगे. आज आपको जीवनसाथी का सहयोग मिल सकता है. पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं. आज लव लाइफ में उतार-चढ़ाव नहीं है. अपने जज्बात पर संयम रखें. पार्टनर को बाहर घूमाने ले जाएंगे. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. सोच-समझकर कुछ बोलें. आज किसी बाहरी व्यक्ति की बातों पर बहुत अधिक विश्वास ना करें कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके अच्छे बुरे पहलुओं पर अवश्य विचार कर लें अति आत्मविश्वास की स्थिति से भी बचें वित्त योजना पर ध्यान दे. आज आप अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें साथ ही मार्केटिंग संबंधी कार्यों पर आज अधिक ध्यान केंद्रित करने से रुके हुए काफी काम पूरे हो सकते हैं परंतु किसी भी डील को फाइनल करने से पहले उसकी कार्यप्रणाली को अवश्य समझ लें. नौकरी संबंधित दस्तावेज मिलने में देर हो सकती है. आज अत्यधिक व्यस्तता की वजह से परिवार से संबंधित कार्यों में अपने जीवनसाथी तथा पारिवारिक सदस्यों की मदद अवश्य लें इससे उनके अंदर जिम्मेदारी समझने की भावना भी आएगी. आज स्वास्थ्य ठीक रहेगा अत्यधिक काम की वजह से शारीरिक व मानसिक थकान रह सकती है. आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
 
मिथुन राशि
आज परिवार में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा. माताजी की तरफ से लाभ होगा. गृह सजावट का कार्य हाथ में लेंगे. उच्च पदाधिकारियों द्वारा काम की सराहना होगी और वे आपके प्रेरणा स्रोत बनेंगे. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. अपनी इच्छा के विपरित कार्य होने से क्रोध की अधिकता रहेगी. जोखिम के कार्यों को न करें. नुकसान हो सकता है. मेहमानों का आगमन होगा. पारिवारिक सुखों को भोगने का समय आ गया है. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फायदा दिलायेगा. संबंधी आपके उदार स्वभाव का गलत फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.आज पति-पत्नी के बीच गलतफहमी दूर होगी. दाम्पत्य जीवन आनंदमय होगा. आज के दिन भरपूर रोमांस मिलेगा. अविवाहित लोगों को पार्टनर मिल सकता है. पार्टनर के साथ बहस करने से बचें. आज के दिन किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे है तो कर सकते हैं. आज आप अपने बच्चों पर अधिक नियंत्रण रखें क्योंकि आपके बच्चे आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर रहे हैं इसलिए इस पर लगाम लगाएं. व्यवसाय में अभी कुछ नया करने की अपेक्षा वर्तमान गतिविधियों पर ही अपना ध्यान केंद्रित रखेंगे तो बेहतर रहेगा क्योंकि इस समय ग्रह गोचर और परिस्थितियां अभी ज्यादा अनुकूल नहीं है परंतु फिर भी कोई रुका हुआ काम अचानक से ही बन जाएगा जिससे काफी हद तक मानसिक संतोष रहेगा. शासन से जुड़े व्यक्ति अपने शब्दों का संभल कर के इस्तेमाल करें. आज पारिवारिक सदस्यों को भी कुछ प्राइवेसी अवश्य दें इससे पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा अविवाहितों के लिए विवाह संबंधी खुशखबरी मिल सकती हैं. आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा डायबिटीज तथा थायराइड की समस्या जिन लोगों को है वे अपना विशेष ध्यान रखें. आज आपका भाग्यांक 4 होगा शुभ रंग आॅरेंज होगा आज आप पीपल वृक्ष के नीचे कच्चे तेल का दीपक जलाएं लाभकारी होगा
 
कर्क राशि
आज बहुत ज़्यादा काम करने से बचें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपको तनाव और थकान ही देगा. आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. घर पर मेहमानों का आना दिन को बढ़िया और ख़ुशगवार बना देगा. आपका प्रिय आपसे वादे की मांग करेगा, लेकिन ऐसा वादा न करें जिसे आप पूरा न कर सकें. ज़रूरतमंदों की मदद करने की आपकी ख़ासियत आपको सम्मान दिलाएगी. आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है. जिन दोस्तों से अरसे से मुलाक़ात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है.आज पर्सनल लाइफ को सुधारने के लिए आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. आपका यह मिलन औसत ही कहा जा सकेगा क्योंकि हो सकता है किन्ही घरेलू कारणों से ट्रिप बीच में ही छोड, वापस न आना पड़े. आज आप ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी या बाहरी व्यक्ति के साथ किसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हो सकती हैं बेहतर होगा कि अपना अधिकतर समय काम और घर पर ही व्यतीत करें अपने बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करें. कार्यक्षेत्र पर पूरी गंभीरता से ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि इस समय ग्रह स्थिति ज्यादा अनुकूल नहीं है किसी प्रकार के नुकसान की भी आशंका बन रही है नौकरी सेवारत व्यक्तियों को अपना काम बेहतरीन तरीके से पूरा करने पर प्रोत्साहन प्राप्त होगा. आज काम संबंधित नए मौके की वजह से आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगी. आज जीवन साथी के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी विवाहेत्तर संबंधों से दूर रहें अन्यथा इसका नकारात्मक प्रभाव आपके परिवारिक जीवन पर पड़ सकता है. आज आपको बदहजमी तथा पेट से संबंधित समस्या रहेगी बाहर के खाने पीने की चीजों से परहेज रखें. आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग डार्क ब्राउन होगा आज आप सुन्दरकाण्ड का पाठ करें लाभकारी होगा
 
सिंह राशि
आज का दिन कुछ मिला-जुला प्रभाव देने वाला है. इस समय कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हो सकता है. आपकी हिम्मत और कार्य प्रणाली सराहनीय रहेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देंगे. मीडिया से जुड़े लोगों में अपनी रचनात्मक क्षमता विकसित करने की और अधिक रूचि बढ़ेगी.दैनिक कार्यों में कुछ रुकावटें आ सकती हैं जिसकी वजह से आप स्वयं को असहज महसूस करेंगे. फाइनेंस से जुड़ी समस्याएं बढ़ेगी इसलिए अभी किसी भी प्रकार का ऋण लेने से बचें. युवा वर्ग अपने काम को तत्परता व सावधानी पूर्वक करें अन्यथा प्रतिस्पर्धा में पीछे रह जाएंगे.कार्यक्षेत्र में कोई खास काम पूरा हो सकता है. परंतु आप अपना प्रेजेंटेशन कैसे करते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है. नई-नई योजनाएं बनेंगी और उस पर कार्यवाही भी शुरू हो जाएगी. परंतु विरोधियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें. बिना वजह वे लोग आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.आज प्रेम संबंधों में जो एक रूटीन चला आ रहा है उससे आप बोरियत महसूस करेंगे. इस रूटीन को बदलने की बजाय आप अकेले रहकर मजा करना चाहेंगे. अगर ऐसा चाहते हैं तब उठिए और अकेले बाहर निकलिए और संबंधों का विश्लेषण कीजिए. आज आप कोई भी निर्णय लेने में दिल की बजाय दिमाग से काम लें भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं तथा कोई अन्य व्यक्ति भी आपका नजायज फायदा उठा सकता है भूमि का लेन-देन सावधानी पूर्वक करें. आज प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है अगर कार्य क्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने का प्रयत्न कर रहे हैं तो वास्तु के नियमों का भी पालन अवश्य करें सरकारी सेवारत व्यक्तियों के लिए यात्रा से संबंधित कोई आर्डर आ सकता है.  लॉ संबंधित विद्यार्थियों को अपनी मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होना मुश्किल होगा. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय अपने घर तथा सदस्यों के लिए भी अवश्य निकालें इससे आपसी संबंधों में और अधिक मजबूती आएगी. आज आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रह सकती हैं . आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग ब्लू होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा
 
कन्या राशि
आज आप परिवार के लिए समय निकालने में सक्षम साबित होंगे. आज मोर्चे पर आपको किसी के मदद की जरुरत पड़ने वाली है. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य की समस्या और बढती नजर आ रही है. परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. दूसरों से असहमती हो सकती है. पुरानी समस्याएं हल हो सकती है. वित्तीय मोर्चे पर किसी अन्य की सलाह पर चलना जोखिम भरा हो सकता है. आपको कई अप्रत्याशित सुखद समाचार मिलेंगे. पारिवारिक सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ सुखमय दिन गुजरेगा.आज का दिन मिलाजुला सा ही रहने के योग बन रहे हैं. यदि आपकी रिलेशनशिप अभी नई-नई है तब आप शाम एक साथ बिताने का प्लान बना सकते हैं. एक साथ शाम बिताने से पहले आप दोनों का एक मत होना जरूरी है अर्थात आप दोनों को संकोच ना हो. आज आपको यह महसूस होगा कि आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो रहा है क्योंकि आप इस के लिए बहुत समय से मेहनत करते आ रहे हैं अब आपको जल्दी ही इसका अच्छा फायदा होगा. अभी कुछ समय से जो आप व्यवसाय में बदलाव संबंधी नीतियां बना रहे थे आज उन पर काम करने का उचित समय है नौकरी पेशा व्यक्तियों की भी अपने ऑफिस में स्थान परिवर्तन की संभावना लग रही है. आज काम से जुड़ी जिम्मेदारी आप ठीक से ना निभा पाने की वजह से स्ट्रेस बढ़ेगा. आज अपना पूरा ध्यान परिवार की खुशियों में ही लगाएं तथा विवाहेतर प्रेम संबंधों से दूर रहें अन्यथा बच्चों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. खांसी जुखाम और बुखार जैसी स्थिति रहेगी लापरवाही बिल्कुल ना करें और तुरंत इलाज लें. आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप हनुमान जी को चोला चढ़ाएं लाभकारी होगा
 

तुला राशि
आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा. वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी. विवाह एक दैवीय आशीर्वाद है और आज आप इसका अनुभव कर सकते हैं. पूरे दिन टीवी देखते रहना मनोरंजन की ज़रूरत से ज़्यादा ख़ुराक लेने जैसा है. आज अविवाहित लोगों को वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकते हैं. पार्टनर को समय नहीं देने से वह नाराज हो सकता है. आज आपको पार्टनर से आर्थिक लाभ मिलेगा. दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा. आज अचानक ही कोई बड़ा खर्च सामने आने से आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है परंतु यह समय धैर्य और संयम से काम लेने का है अत्यधिक क्रोध व तनाव हावी होने से परिस्थितियां और अधिक गंभीर हो सकती हैं. व्यवसाय में किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से परहेज करें तथा रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी भरोसा करना उचित नहीं है नौकरी पेशा व्यक्ति अपनी फाइलों व डाक्यूमेंट्स को संभालकर रखें अन्यथा उसका दुरुपयोग हो सकता है. आज काम की जगह उच्च पद प्राप्त करने की मनोकामना पूरी होगी. आज घर के बुजुर्गों की सेवा व देखभाल में आपके जीवन साथी का पूरा सहयोग रहेगा पति पत्नी के आपसी संबंधों में भी मजबूती आएगी. आज आपको गिरने या वाहन से चोट लगने की स्थिति बन रही है इसलिए अपना ध्यान रखें तथा वाहन ना ही चलाएं तो उचित रहेगा. आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का नीला होगा आज आप अपने पुराने वस्त्रों का परित्याग करें लाभकारी होगा
 

वृश्चिक राशि
ग्रह स्थितियां अनुकूल है. किसी सामाजिक कार्य में व्यस्तता रहेगी. महत्वपूर्ण लेनदेन भी होगा. आथित्य सत्कार करके आपको खुशी मिलेगी. घर परिवार के साथ खरीदारी और मनोरंजन में भी समय व्यतीत होगा. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलेगा. परंतु यह भी ध्यान रखें कि आपकी उदारता का कुछ लोग गलत फायदा ही उठाएंगे. किसी कार्य में बहुत अधिक परिश्रम के बाद भी सफलता ना मिलने से मन कुछ खिन्न रहेगा. किसी पड़ोसी से झगड़ा या विवाद हो सकता है. जिसकी वजह से आप अपने कार्य में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे. व्यापार में आप अपने किसी कार्य को पूरा करने में सफल रहेंगे. आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी. भूमि निवेश संबंधी मामलों में सावधानी बरतें. किसी व्यवसायिक सेमिनार में भी व्यस्तता रह सकती है. युवा वर्ग अपने कैरियर को लेकर ज्यादा उत्साहित रहेंगे. आज आपको पार्टनर से उपहार मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं. आज आपको शादी के लिए प्रपोजल मिल सकते हैं. अगर किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन अनुकूल है. आज सारा ध्यान अपने ऊपर केंद्रित रखने की वजह से आप परिवारिक व सामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे इससे आपकी आर्थिक गतिविधियों पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा. आज व्यवसाय में आपका कुछ खास योगदान नहीं रहेगा परंतु पारिवारिक लोगों की देखरेख में काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे नौकरी पेशा व्यक्ति भी दिक्कत आने पर अपने अधिकारियों से मदद लें इससे अवश्य ही समस्या का समाधान होगा. आज आपके क्षेत्र के संबंधित अवार्ड आपको मिल सकता है. आज पति पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे तथा पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा बना रहेगा. आज आपको बदलते मौसम की वजह से एलर्जी व बुखार रह सकता है लापरवाही ना करें और अपना इलाज लें. आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग धूम्र वर्ण होगा आज आप छाया दान करें लाभकारी होगा
 

धनु राशि
आज समय बिताने का कोई नया तरीका दिमाग में आएगा. धन लाभ होगा. पुराना रुका हुआ पैसा मिल सकता है. सेहत पर ध्यान दें. कोई नया काम करने से पहले किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. कार्यक्षेत्र की सभी समस्याएं दूर होंगी. आपका लापरवाह रवैया आपके माता-पिता को दुःखी कर सकता है. आज आपको संभलकर चलना होगा, अन्यथा किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. घर में परिवारजनों का आप के प्रति विरोध रहेगा. कार्यों को प्रारंभ करने के बाद वे अपूर्ण रहेंगे. शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक व्यग्रता का अनुभव होगा. परंतु मध्याह्न के बाद आप में कार्य करने का उत्साह बढ़ेगा. आज  पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहतर होगा. पति-पत्नी के बीच तालमेल रहेगा. प्रेम संबंध शुरू करने के लिए आज का दिन ठीक होगा. आज आपको जीवनसाथी मिल सकता है. भावनाओं में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. आप किसी उद्योग से जुड़े हैं तो किसी नजदीकी मित्र की सहायता से आपका उद्योग पुनः अच्छा चलने लगेगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएंगी. आज अधिकतम समय मार्केटिंग तथा बाहरी गतिविधियों संबंधी रुके हुए काम को पूरा करने में व्यतीत करें अभी आर्थिक स्थिति कुछ धीमी ही रहेगी परंतु आय के स्रोतों को बढ़ाने संबंधी योजनाओं को कार्यरूप देने के लिए समय उत्तम है. आपके काम के साथ और नया काम शुरू करने के लिए संयम और लगन बढ़ाने की आवश्यकता होगी. आज घर के किसी मुद्दे को लेकर पति पत्नी के बीच तनाव रहेगा बेहतर रहेगा कि आपस में बैठकर मामले सुलझाएं किसी अन्य व्यक्ति को बीच में शामिल ना होने दें. आज घबराहट तथा चक्कर आने जैसी समस्या रह सकती है व्यस्तता के बावजूद अपने आराम के लिए समय अवश्य निकालें. आज आपका भाग्यांक 4 शुभ रंग नेवी ब्लू होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा
 
मकर राशि
कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें. व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जुड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें. इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी. आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों. जीवनसाथी से आपको अपने दिल की सारी बातें करने का भरपूर समय मिलेगा. प्रेमी की मांगें पूरी करते-करते शायद आप थक चुके हों और इस रूटीन से कुछ हटकर करना चाहते हों. कुछ अलग करने का अर्थ है कि प्रेमी के लिए कुछ स्पेशल करना चाहेंगे. जरूर करें और संबंधों में एक नई खुश्बू भर दें. आज किसी भी प्रकार के निवेश को फिलहाल टाल दें क्योंकि इस समय धन संबंधी कुछ नुकसानदायक स्थितियां बन रही है संपत्ति संबंधी विवाद के मामले में ध्यान रखें कि भाइयों के साथ संबंध खराब ना हो. आज व्यवसायिक प्रतिष्ठान में अनुभवी और परिवार की वरिष्ठ जनों के सहयोग और सहमति से कार्य करने से काफी समस्याएं आसानी से हल हो जाएंगी अगर कहीं पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं तो समय बहुत ही उत्तम है. आज काम से जुड़ी गलतियां होने की वजह से बॉस का आपके प्रति गुस्सा बढ़ सकता है. आज आपका परिवार तथा रिश्तेदारों के मेल मिलाप तथा घूमने फिरने का प्रोग्राम बनेगा इससे परिवार में वातावरण खुशनुमा और सुखद बना रहेगा. आज स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु अभी अपनी दिनचर्या को संयमित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें. आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग आसमानी होगा आज आप शनिदेव को तेल चढ़ाएं लाभकारी होगा
 
कुंभ राशि
आज अधिकतर समय अपने रूचि पूर्ण कार्यों को करने में व्यतीत होगा. जिससे मानसिक और आत्मिक सुकून मिलेगा. पुराने मित्रों से भेंट मुलाकात होगी. तथा किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श भी होगा. आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास रहेगा.परंतु जोखिम के कार्यों से दूर रहें. पिछले कुछ समय से जिस बात को लेकर आप परेशान है, अभी उसका हल मिलने में मुश्किल रहेगी. कोई अप्रिय समाचार मिलने से आपका मन व्यथित रहेगा. ध्यान रखें कि इस समय कोई आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.कार्यक्षेत्र में आपको अपनी मेहनत और लगन के उचित परिणाम भी हासिल होंगे. पिछले कुछ समय में किए गए निवेश के इस समय उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं. अधिकारियों से काम निकलवाना आसान रहेगा. साझेदारी करने के लिए समय अनुकूल है. अगर प्रेमी जीवन से निराशा हाथ लग रही है तब आज कुछ सुधार के संकेत मिल सकते हैं. जो बातचीत कोई सिरे नहीं चढ़ पा रही थी वह आज सिरे चढ़ सकती है. आप दोनों के मिलने का समय आ गया है इसलिए पूरी तरह से तैयार रहें. आज आपको आर्थिक मामलों से जुड़े अच्छे समाचार मिलेंगे इससे आपका और अधिक उत्साह बढ़ेगा और पुनः से आर्थिक योजनाओं पर काम शुरू कर देंगे अब आपको जल्दी ही कामयाबी हासिल होगी. आज व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मीडिया तथा मार्केटिंग संबंधी कार्यों में विशेष ध्यान दें आज नए अनुबंध और आर्डर मिलने के योग बन रहे हैं नौकरी में भी किसी प्रकार की यात्रा का आर्डर आ सकता है. आज मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विदेश में यात्रा करने के अवसर प्राप्त होंगे. आज पारिवारिक वातावरण बहुत ही सकारात्मक बना रहेगा प्रेम प्रसंगों को भी पारिवारिक स्वीकृति मिलेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु वर्तमान बदलते वातावरण से अपना बचाव अवश्य रखें. आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का हरा होगा आज आप हनुमान जी को गुड़ चने का भोग लगाएं लाभकारी होगा
 
मीन राशि
आज रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा. कुछ पुराने मामले फिर सामने आ सकते हैं. अपने काम और शब्दों पर गौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे. आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज देखने को मिल सकता है. जिन दोस्तों से अरसे से मुलाकात नहीं हुई है, उनसे मिलने के लिए सही समय है. अपनी शारीरिक चुस्ती-फुर्ती को बनाए रखने के लिए आप आज का दिन खेलने में व्यतीत कर सकते हैं. आज किसी बात को लेकर ज्यादा उदारता न बरतें, बिना वजह परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. किसी काम में आप लगे रहे फल अवश्य मिलेगा. आज आपकी तबीयत खराब हो सकती है इसलिए दिन कुछ खास नहीं कहा जा सकता है. अगर तबीयत ठीक है तब आपको बाहर के खाने से बचना चाहिए. प्रेमी के साथ बाहर निकलते हैं तब सार्वजनिक स्थल की मर्यादा को धान में रखें. आज आपकी बात चीत विदेशी ग्राहकों से भी हों सकती है पर ध्यान रखें लेन देन बिल्कुल साफ सुथरा रखें क्योंकि इससे आपके आपसी संबंधों में मन मुटाव हो सकता है अथवा बड़ा नुक़सान भी हो सकता है. आज व्यवसायिक उद्देश्य को लेकर कोई नजदीकी यात्रा संभव हो सकती हैं अगर किसी नए काम की शुरुआत की है तो उसके उचित परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे भावुकता में बहकर कोई निर्णय ना लें इससे बनते काम बिगड़ सकते हैं. आज एक से अधिक अवसर इकट्ठे मिलने की वजह से निर्णय लेना आपके लिए मुश्किल होगा. आज व्यस्तता के कारण आप घर परिवार की देखभाल में उचित समय नहीं दे पाएंगे परंतु आपका जीवन साथी परेशानियों को समझेगा और पूर्ण सहयोग भी करेगा. आज आपको अगर खांसी जुकाम जैसी समस्या चल रही है तो लापरवाही बिल्कुल ना बरतें जरा सी असावधानी बहुत बड़ी परेशानी का कारण बन सकती हैं. आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिन्दूरी होगा आज आप हनुमान चालीसा का पाठ करें लाभकारी होगा

India's Famous Astrologers, Tarot Readers, Numerologists on a Single Platform. Call Us Now. Call Certified Astrologers instantly on Dial199 - India's #1 Talk to Astrologer Platform.  Expert Live Astrologers. 100% Genuine Results.