कैसे करे सूर्यदेव को प्रसन्न? जानिए रविवार व्रत की विधि और लाभ
How to please Sun? Know the method and benefits of Sunday fast
भगवान सूर्यदेव की पूजा रविवार के दिन की जा सकती है| अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो वह अपने समस्त कष्टों से मुक्ति पा सकता है और असीम सुखों को पा सकता है| इसका उल्लेख नारद पुराण में भी है की रविवार के दिन पूजा करना काफी आरोग्यदायक और शुभ होता है| रविवार व्रत रखने से सूर्य देव की कृपादृष्टि जातक पर बनी रहती है| सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और नवग्रह शांति विधान के अनुसार भी सूर्योपासन करने मात्रा से समस्त ग्रहों की शांति हो जाती है हर व्यक्ति को रविवार का व्रत रखना चाहिए, उस दिन प्रातःकाल में सूर्यदेव की पूजा करके सूर्यनमस्कार करने चाहिए| इस विधि से पूरा जीवन सुखों से भर जाता है|
रविवार व्रत विधि Sunday fasting method
- रविवार का व्रत किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले रविवार से प्रारंभ किया जा सकता है|
- रविवार के व्रत के दिन सबसे पहले जातक को पूजा के लिए आवश्यक सामग्री एकत्रित कर लेनी चाहिए जैसे की लाल चन्दन, लाल वस्त्र, गुड़, गुलाल, कंडेल का फूल इत्यादि|
- जातक को सूर्यदेव की पूजा सूर्यास्त से पहले कर लेनी चाहिए और भोजन मात्र एक ही समय करना चाहिए|
- रविवार का व्रत कम से कम एक वर्ष या फिर पांच वर्षों तक करना चाहिए |
- रविवार के दिन सबसे पहले प्रातःकाल में स्नान इत्यादि से निवृत हो कर लाल वस्त्र पहन लेने चाहिए और अपने मस्तक पर लाल चन्दन से एक तिलक कर लेना चाहिए| best astrologer in Dwarka delhi, astrologer in delhi ncr, top astrologer in Gurgaon, famous astrologer in Gurgaon,
- तत्पश्चात, एक ताम्बे का कलश में जल लेकर उसमे अक्षत, लाल रंग के पुष्प और रोली इत्यादि डाल कर सूर्य भगवान को श्रद्धापूर्वक नमन करके अर्ध्य प्रदान करना चाहिए| इसके साथ ही “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं