17204 Views 20 Feb, 2023 PDF

कब होगी आपकी शादी, क्यों हो रही है देर, जानिए क्या है कारण

कब होगी आपकी शादी, क्यों हो रही है देर, जानिए क्या है कारण

क्या आपकी शादी में हो रही है देर, जानिए क्या है इसका कारण 
 
देर से शादी होने के परिणामस्वरूप कई बार उपयुक्त जीवन साथी नहीं मिल पाता। शादी में देर से अभिप्राय उस समय से है जब आप शादी करना चाहते हो और कहीं कोई बात बन नहीं पा रही है। पुराने समय में जब बाल विवाह होते थे तब बीस की उम्र को बहुत अधिक माना जाता था। 

कुंडली का सातवां घर बताता है कि आपकी शादी किस उम्र में होगी। शादी के लिए दिशा कौन सी उपयुक्त रहेगी जहां प्रयास करने पर जल्द ही शादी हो सके। 
 
शुक्र, बुध, गुरु और चन्द्र यह सब शुभ ग्रह हैं। इनमें से कोई एक यदि सातवें घर में बैठा हो तो शादी में आने वाली रुकावटें स्वत: समाप्त हो जाती हैं।  अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता परन्तु यदि इन ग्रहों के साथ कोई अन्य ग्रह भी हो तो शादी में व्यवधान अवश्य आता है। राहू, मंगल, शनि, सूर्य यह सब अशुभ ग्रह हैं | इनका सातवें घर से किसी भी प्रकार का संबंध शादी या दाम्पत्य के लिए शुभ नहीं होगा। 

Combinations To Predict The Time of Your Marriage Through Indian Vedic Astrology
भारतीय वैदिक ज्योतिष के अनुसार , विवाह होने का समय का योग कब बनता है।

सातवें भाव में बृहस्पति, 21वें वर्ष में शादी का योग बनता है।
Jupiter in Seventh House suggests marriage in 21st Year

स्वयं के घर में शुक्र जल्दी विवाह के संकेत देता है।
Venus in own house signifies early marriage

लग्नेश व सप्तमेश
Ascendant lord and 7th house lord