13946 Views 29 Jan, 2020 PDF

29 January 2021 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल | Daily Rashifal | By Acharya V Shastri

29 January 2021 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल | Daily Rashifal | By Acharya V Shastri

 

मेष राशि

आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा. आपको अपने अटके कामों को पूरा करने में इसका इस्तेमाल करना चाहिए. अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा. तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा. रोमांस के लिए अच्छा दिन है. अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें. हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे. आज आप अपने जीवनसाथी के साथ सैर-सपाटे का मज़ा ले सकते हैं. साथ में समय गुज़ारने का यह बढ़िया मौक़ा है.अगर कई दिनों से आप प्रेम संबंधों को नजर अंदाज कर रहे हैं तब आज सारी कसर पूरी होगी. प्रेमी की नाराजगी दूर करेंगे और होली का आनंद प्यार के रंगों को उड़ेलकर लेंगे. आप दोनों प्यार के रंग से सराबोर हो अच्छा समय बिताएंगे. आज खर्चों के बढ़ने से आपको अपने बजट में कटौती करनी पड़ सकती है अपनी इच्छा पूर्ति जल्दी करने के लिए किसी भी गलत तरीके का इस्तेमाल ना करें अन्यथा किसी मुसीबत में फंस सकते हैं संबंधों की कीमत और महत्वता को भी कायम रखना जरूरी है. आज व्यवसाय में नई योजना पर अमल करने के लिए उचित समय है नए अनुबंध हासिल होंगे युवा वर्ग अपने कैरियर में गलत लक्ष्य का चुनाव ना करें अपनी कोई भी योजना अथवा गतिविधियों का जिक्र नकारात्मक प्रवृत्ति के लोगों के सामने ना करें.  आज विदेश से संबंधित कार्यों के बारे में योग्य व्यक्ति के साथ चर्चा करके ही आगे बढ़ें. घर में किसी मुद्दे को लेकर कलह की स्थिति रह सकती है किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना लेकर आपस में बैठकर सुलझाने का प्रयास करें प्रेमी प्रेमिका का आपसी सामंजस्य तथा भावनात्मक लगाव मजबूत रहेगा. आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा सिर्फ अपनी मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखें तनाव की वजह से सिर दर्द की समस्या रह सकती है. आज आपका भाग्यांक 2 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप गाय को घी लगाकर रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

वृषभ राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा. ऑफिस का काम रोज की तुलना में ज्यादा अच्छे से होगा. घर में सुख सुविधा का नया सामान ख़रीदने का भी योग बन रहा है. अविवाहितों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है. किसी जानकार से बात करने के बाद ही कोई नया काम हाथ में लें. साथ काम करने वाले लोग आपके लिए मददगार होंगे. वर्किंग लोगों के लिए पदोन्नति का योग बन रहा है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. केसर का तिलक लगाएं, बिगड़े काम बनेंगे. वृष रिलेशनशिप को छू नहीं सकते केवल महसूस किया जा सकता है. यही बात आप प्रेमी को समझाने की कोशिश करेंगे. आप प्रेमी के दिल की बात को जानकर उस पर चर्चा कर सकते हैं और प्रेमी को व्यवहारिक होने की बात कह सकते हैं. आज किसी पुराने विवाद या मुकदमे से संबंधित परेशानी उठ सकती हैं इस सम्बन्ध में आपका बहुत अधिक धन खर्च हो सकता है घर बदलने या यात्रा से संबंधित किसी प्रकार का तनाव भी रह सकता है इस समय आपको बातचीत में सावधानी बरतने की जरूरत है कुछ समय तक शान्ति बनाए रखें. अपने भविष्य की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए समय अनुकूल है लेकिन अपनी प्लानिंग किसी से भी शेयर ना करें आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा तथा अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरी के लिए आपके भरसक प्रयास सफल रहेंगे युवा वर्ग मौज मस्ती के लिए अपने कैरियर को दांव पर ना लगाएं. आज नए काम से संबंधित तनाव होने की वजह से आपका पिछला चल रहा काम भी आपके द्वारा नजरअंदाज हो सकता है. आज पारिवारिक वातावरण उत्तम बना रहेगा परंतु व्यस्तता के बावजूद परिवारिक सदस्यों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकालें अन्यथा वे आपसे नाराज हो सकते हैं. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मानसिक सुकून के लिए मेडिटेशन ध्यान आदि अवश्य करें शांति की चाह में एकांत या धार्मिक स्थल पर भी कुछ समय अवश्य बिताएं. आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप अपने वजन के बराबर अन्न का दान करें लाभकारी होगा

मिथुन राशि

आज आपको सावधान रहना होगा कुछ लोग आपके व्यवहार को गलत अर्थ दे सकते हैं. आप वैचारिक तौर पर व्यस्त होंगे. आज आपका विचार खुद पर रहेगा. पति पत्नी के बीच चल रहे संबंधों को लेकर चल रही समस्याएं हल हो सकती है. आज आप जो भी बोलें सोच समझ कर ही बोलें ताकि बाद में आपको पछताना ना पड़े. आज कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं इसलिए सावधान रहें. पिछले कुछ दिनों में आपको आर्थिक मामलों में अच्छा फायदा हुआ है, सो आज मौज मस्ती के लिए कुछ खर्च करने का मौका है. आत्म-विश्वास बनाए रखें, आज आप किसी भी चुनौतीपूर्ण परिस्थिति का सामना आसानी से कर पाएंगे. प्रेम के रिश्ते में अपने अहम भाव पर नियंत्रण रखने की जरुरत है. आपके अहम भाव की वजह से आपके रिश्ते में कई परेशानियां आ सकती हैं. इस साल अपने प्रेमी के साथ सामंजस्य बिठाएं और उनके अनुसार चलने की कोशिश करें. आज आपको अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए अपने परिजनों का सहयोग लेना पड़ सकता है क्योंकि आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है इसलिए सहयोग अवश्य लें. आज फाइनेंस संबंधित बिजनेस में खास ध्यान रखने की जरूरत है मीडिया ग्लैमर आदि से संबंधित लोगों के लिए यह बेहतरीन समय है परंतु ऑफिस में अपने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाकर रखने में कुछ परेशानी महसूस होगी व्यर्थ की बहस व वाद विवाद में ना उलझें. काम से संबंधित अपेक्षित अवसर ना मिल पाना आपके लिए दुख का कारण हो सकता है. आज आपके मुश्किल समय में जीवनसाथी तथा परिवार जनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा तथा परिवार के साथ उपहारों की खरीदारी करना घर में खुशनुमा वातावरण बनाकर रखेगा. आज आप स्वास्थ्य की तरफ भी सजग रहें कभी कभी अत्यधिक व्यस्तता के चलते आज कमजोरी का अनुभव भी करेंगे. आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप अपने वजन के बराबर गायों को घास डालें लाभकारी होगा

कर्क राशि

आपको वे काम करने चाहिए, जो आपके स्वास्थ्य और सौन्दर्य में सुधार करने में मदद करें. भागीदारी वाले व्यवसायों और चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में निवेश न करें. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है. आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं. पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताने की कोशिश करें. एक्स्ट्रा अफेयर शुरू होने की संभावना बन रही है. आज आपकी लव लाइफ में तनाव आ सकता है. पार्टनर से बात करके इस मामले को ठीक करें. आज किसी मित्र की कोई बात कड़वी लगने से आपका मूड खराब हो सकता है और रुपए पैसे के मामले में भी हाथ कुछ तंग रहेगा पैसा आने से पहले जाने के रास्ते भी तैयार रहेंगे लोग आपकी भावनाओं का गलत व अनुचित लाभ उठा सकते हैं. आज जनसंपर्क मजबूत होंगे तथा लाभदायक रहेंगे इस समय व्यापारिक बदलाव संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी तथा भावी लक्ष्यों के प्रति ध्यान केंद्रित रहेगा कर्मचारियों के साथ मीटिंग करने से उचित परिणाम सामने आएंगे परंतु विरोधियों के क्रियाकलापों को नजरअंदाज ना करें. आपका काम और आर्थिक आवक दोनों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता होगी. आज पारिवारिक सुख शांति में वृद्धि होगी किसी पार्टी समारोह में भी परिवार के साथ जाने का भी प्रोग्राम बनेगा प्रेम प्रसंगों को लेकर बदनामी और अपयश का योग बना हुआ है. आज शारीरिक रूप से आप अपने आपको फिट महसूस करेंगे आपकी व्यवस्थित दिनचर्या तथा खान पान आपको स्वस्थ रखेगा. आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का आसमानी होगा आज आप अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं लाभकारी होगा

सिंह राशि

आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे. आप कुछ नया करने की सोचेंगे. ऑफिस में जूनियर्स आपसे कुछ नया सीखना चाहेंगे. उच्च अधिकारी आपके कौशल की तारीफ करेंगे. छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है उनके लिए यह बेहतरीन मौका है. परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा .लवमेट के साथ दिन अच्छा बीतेगा, कहीं लॉंग ड्राइव पर जा सकते हैं. गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. आज का दिन विवाहित लोगों के अच्छा बीतेगा. लव लाइफ में खुशी और तालमेल रहेगा. जो किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं उनके लिए आज का दिन अनुकूल है. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता रहेगी. सिंगल लोग भी अपने दोस्तों के साथ मस्ती करेंगे. आज आपका कोई अपना विश्वासी ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है इस समय लॉटरी जुआ‌ सट्टा आदि के कार्यों से दूर रहें व्यर्थ के विवाद और कहासुनी से बचें किसी चुनौती का भी सामना करना पड़ सकता है हालांकि आप अपनी समझदारी से समस्या को सुलझा लेंगे. इस समय ग्रह स्थिति आपकी व्यवसायिक गतिविधियों के लिए अनुकूल है कैरियर में कोई नई उम्मीद कामयाब रहेगी अगर कहीं निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है साझेदारी में भी लाभ की स्थितियां बनी रहेगी नौकरी पेशा व्यक्ति अपने सहयोगियों के साथ संबंधों में खटास ना आने दें. आजकाम की जगह आपके बारे में कुछ गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं इसलिए सावधानी बरतें. आज परिवार के साथ घूमने फिरने तथा मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा तथा आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. आज गलत आदतों तथा गलत प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें इस समय छोटी मोटी मौसमी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग स्लेटी होगा आज आप मोती रत्न दान करें लाभकारी होगा

कन्या राशि

आपको धन कमाने के बहुत सारे मौके मिलने वाले है. व्यापार और उद्योग के कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आय के नए स्रोत विकसित हो सकते है. प्रेम सम्बंधो में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है. आज आप एक साथ परियोजनाओं के साथ बहुत अधिक बोझ महसूस कर सकते हैं. आपका दिन थोड़ी देर से शुरू हो जाएगा क्योंकि आप अपने आप को बाहर कर सकते हैं. आप दूसरे के बाद काम के दुष्चक्र में पकड़े गए हैं. अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करें और यदि संभव हो तो ब्रेक लें आपकी वित्तीय स्थिति चिकनी होती है और आपको अपने निवेशित पैसा पर भी रुचि मिल सकती है. पार्टनर से सुख मिलेगा. बाहर घूमने का प्लान बन सकता है. आपके काम से पार्टनर दुखी हो सकता है. आज आपको नया पार्टनर मिल सकता है, जिसकी आपके काफी दिनों से तलाश थी. किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए समय अच्छा है. आज अपने गुस्से पर काबू रखना भी जरूरी है क्योंकि आप बिना बात ही किसी से उलझ सकते हैं और इस कारण से आपको आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ सकता है आज कहीं से कोई अशुभ या अप्रिय समाचार मिलने से उदासी रहेगी‌ तथा बनते कार्यों में भी बाधाएं आएंगी बच्चों की समस्याओं को सुलझाने में भी कुछ समय अवश्य लगाएं. व्यवसाय के प्रति आप गंभीरता से ठोस निर्णय लेंगे और ये फैसला उचित साबित भी होंगे मशीनरी आदि से जुड़े व्यवसाय में किसी प्रकार की हानि होने की आशंका है नौकरी में आपके कार्यों की उच्चाधिकारियों द्वारा सराहना होगी. आज कैरियर से संबंधित बातों में मनचाहा बदलाव देखने के लिए और वक्त लग सकता है जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें. पति पत्नी के बीच चल रही गलतफहमियों का निराकरण होगा तथा संबंध मधुर हो जाएंगे प्रेम प्रसंगों में और अधिक नजदीकियां बनेगी. आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बिल्कुल ना बरतें इस समय मौसमी बीमारियों का संकेत मिल रहा है इसलिए सावधानी रखें. आज आपका भाग्यांक 9 होगा शुभ रंग हल्का लाल होगा आज आप किसी ब्राह्मण को मिठाई दान करें लाभकारी होगा

तुला राशि

आपका बच्चों जैसा भोला स्वभाव फिर सतह पर आ जाएगा और आप शरारती मनोदशा में होंगे. पैसे कमाने के नए मौक़े मुनाफ़ा देंगे. आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा. आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है. आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं. वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी. अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें. मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए. कुछ मुद्दों पर प्रेमी आपसे बात करके उन्हें स्पष्ट करना चाहेगा. आपको उन्हें टालना नहीं चाहिए. होली एक ऐसा त्योहार है जिस पर पिछली सभी कड़वी बातों को भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़ा जाता है. आप दोनों भी अपनी सारी कमियां भुलाकर गले मिलें. आज फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना जरूरी है नकारात्मक प्रवृत्ति का कोई व्यक्ति आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है कृपया रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें. आज कामकाज को लेकर कोई सकारात्मक यात्रा पूरी होंगी तथा आर्थिक रूप से बहुत लाभदायक साबित होगी व्यापारिक संबंध और अधिक मजबूत बनेंगे योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को संपन्न करते चलें नौकरी में छोटी मोटी समस्याएं आएंगी आपके सहकर्मी ही आपके विरुद्ध कुछ अफवाहें फैला सकते हैं. काम से संबंधित टारगेट को पूरा करने का दबाव आप पर बढ़ सकता है इसलिए गुस्से में आकर कोई भी ग़लत कदम न उठाए. घर परिवार तथा कारोबार के बीच बेहतर तालमेल बना रहेगा पारिवारिक वातावरण सुखद और व्यवस्थित रहेगा आपके रिलेशनशिप से आपको क्या अपेक्षित है इस बात के बारे में पार्टनर के साथ खुलकर चर्चा करें. आज यात्रा के दौरान अपने खान पान और दवाइयों का विशेष ध्यान रखें इस समय मौसमी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. आज आपका भाग्यांक 1 होगा शुभ रंग सफेद होगा आज आप पंक्षीयो को दाना डालें लाभकारी होगा

वृश्चिक राशि

आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा. बिजनेस में पार्टनरशिप से आपको फायदा होगा. उच्च और बौद्धिक वर्ग में सम्मान मिलेगा. आज का दिन अपने परिजनों के साथ बिताएंगे. अपार खुशियां मिलेंगी . मैकेनिकल इंजीनियर्स को मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है. आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे. लवमेट से कोई गिफ्ट मिल सकता है. मंदिर में माथा टेकें, सफलता के मार्ग खुलेंगे. वृश्चिक होली के अवसर पर आप प्रेमी को गले मिलकर होली मुबारक करना तो चाहते हैं लेकिन आपकी यह इच्छा शायद ही पूरी हो पाए. इस कारण मन उखड़ा-सा रह सकता है. कोई बात नहीं, परेशान ना हो क्योंकि जब भी प्रेमी से मुलाकात हो तब कसर पूरी कर लीजिएगा. आज बातचीत के दौरान आपके मुंह से ऐसी बात निकल सकती है जो आपसी संबंधों के लिए नुकसानदायक रहेगी और इससे वित्तीय पार्टनरी दरार पड़ सकती है इसलिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें तथा अपने गुस्से और आवेग पर भी कंट्रोल रखना जरूरी है. आज बिजनेस में कुछ कड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेने की जरूरत है कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं में कुछ हल्की फुल्की परेशानियां आएंगी लेकिन समय रहते समाधान भी मिल जाएगा नौकरीपेशा लोग अपने सहकर्मियों की मदद से अपने टारगेट को हासिल करने में सक्षम रहेंगे. काम से संबंधित यात्रा करते समय महत्वपूर्ण दस्तावेज को संभाल कर रखें. आज परिवार में सुख शांति बनी रहेगी प्रेम प्रसंग स्थापित होंगे परंतु इस बात का ध्यान रखें कि इनका असर आपके कैरियर और पढ़ाई पर ना पड़े. ज्यादा मेहनत व परिश्रम की वजह से आपके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है इसलिए आराम लेना भी जरूरी है. आज आपका भाग्यांक 5 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप सों सोमाय नमः का जप करें लाभकारी होगा

धनु राशि

आज आप आलस्य व थकान का अनुभव करेंगे. कोर्ट-कचहरी के लंबित पड़े कार्य संपन्ना होंगे. प्रेमियों के लिए समय उपयुक्त नहीं है. आय में सुधार होगा. नौकरी में इच्छा विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है. आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ कड़े फैसले लेने की आवश्यकता है. किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसे नजरअंदाज ना करें उसका हल निकालने का प्रयास करें. जीवनसाथी को समय दें उनसे बात करें इससे आपके रिश्तों में मधुरता आयेगी. आज कार्यस्थल पर कठिन मेहनत और रचनात्मकता से तय समय से पहले लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं. धनु बहुत बार ऐसा हो जाता है कि बात तो सामान्य रूप से शुरु होती है और प्यार-मोहब्बत में परस्पर आरोप-प्रत्यारोप भी चलते रहते हैं लेकिन कब कोई बात एकदम से उग्र हो जाती है पता ही नहीं चल पाता है. आज यही होने का संकेत मिल रहा है इसलिए ऐसी परिस्थिति पैदा ही ना होने दें. आज आप अपनी महत्वपूर्ण वस्तुओं की संभाल खुद करें दूसरों पर निर्भर रहने से परेशानी आ सकती है इसलिए अपनी वित्तीय योजनाओं को स्वयं ही क्रियान्वित करें घर में किसी निकट संबंधी के आने से किसी महत्वपूर्ण कार्य में भी विघ्न आएगा इस कारण भी आपको आर्थिक नुक्सान हो सकता है. आज व्यवसाय में नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल होंगे परंतु पेपरवर्क करते समय बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है जरा सी चूक नुकसानदायक साबित होगी नौकरीपेशा व्यक्ति अतिरिक्त आय की प्राप्ति के लिए कोई गलत कार्य करने का प्रयास ना करें क्योंकि मानहानि होने जैसी स्थिति बन सकती है. आज गुस्से में लिया हुआ काम से संबंधित निर्णय आपका बड़ा नुकसान कर सकता है इसलिए दिमाग को शांत रखकर ही अपनी बात रखें. आज पति पत्नी में आपसी सामंजस्य उचित बना रहेगा पारिवारिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अपने स्वभाव में लचीलापन लाना जरूरी है. आज मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द की समस्या रहेगी व्यायाम और योग इसका उचित इलाज है खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी. आज आपका भाग्यांक 7 होगा शुभ रंग सुनहरा होगा आज आप गाय को गुड़ रोटी खिलाएं लाभकारी होगा

मकर राशि

आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए. किसी पारिवारिक भेद का खुलना आपको चकित कर सकता है. एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में अपना वक़्त बर्बाद न करें. कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी. भरपूर रचनात्मकता और उत्साह आपको एक और फ़ायदेमंद दिन की ओर ले जाएंगे. आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ी कोई ऐसी बात पता चल सकती है, जिसे आप कभी नहीं जानना चाहते थे. आज अविवाहित लोगों को शादी का प्रपोजल मिल सकता है. पार्टनर पर किसी बात को मनवाने का दबाव ना बनाएं. पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलेगी. अपोजिट जेंडर वाले नए लोगों से दोस्ती हो सकती है. पार्टनरशिप में मधुरता आएगी. आज उधारी संबंधी कोई भी कार्य ना करें इससे फायदा नहीं होगा बल्कि आपसी संबंधों में खटास ही आएगी ध्यान रखें कि किसी पड़ोसी से भी वाद विवाद होने की स्थितियां बन रही हैं. अगर किसी के साथ पार्टनरशिप करने की योजना बना रहे हैं तो उस पर गंभीरता से अमल करें क्योंकि यह पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद साबित होगी नौकरी पेशा व्यक्ति आज कोई उपलब्धि हासिल करने से प्रसन्न रहेंगे. में काम या पढ़ाई के निर्णय के निर्णय विलंब हो सकता है. परिवार के साथ मनोरंजन तथा शॉपिंग संबंधी योजनाएं बनेंगी तथा घर में प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा. जुकाम जैसी दिक्कत महसूस होगी‌ बदलते मौसम से अपना बचाव करें. आज आपका भाग्यांक 3 होगा शुभ रंग हल्का सफेद होगा आज आप दुर्गा जी को लौंग चढ़ाएं लाभकारी होगा

कुंभ राशि

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा. पूरा दिन घरेलू कार्यों में व्यस्त रहेंगे. आपको कोई गुडन्यूज मिलेगी. आपका मन प्रसन्न होगा. जीवनसाथी की मदद से कोई जरूरी काम पूरा होगा. गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें. रेड लाइट जंप करने पर फाइन देना पड़ सकता है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मेडिकल के स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल पर ध्यान दें. घर से निकलते समय दही खाकर निकलें, कार्य सफल होंगे. घर में सुख-शांति बनी रहेगी. पार्टनर की कोई बात आपको परेशान कर सकती है. प्रेमी को अच्छे से जान पाएंगे. अपनी भावनाएं पार्टनर के साथ शेयर करेंगे. लव- लाइफ से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ना लें. आज बनने वाले संबंध ज्यादा समय तक चलेंगे. अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखना आवश्यक है क्योंकि कभी-कभी मनोनुकूल काम न बनने से आप असहज हो जाते हैं तथा क्रोध की वजह से आपके बनते काम बिगड़ भी जाते हैं खर्चा करते समय अपने बजट का ध्यान रखना अति आवश्यक है। व्यवसायिक गतिविधियों में मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है इसलिए पूरी तरह प्रयासरत रहें नौकरीपेशा व्यक्तियों को भी बोनस या तरक्की के योग बन रहे हैं किसी नए काम को शुरू करने की भी योजना बनेगी. विदेश में व्यापार की संधी प्राप्त हो सकती है. किसी भी कार्य को करने से पहले घर के अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें इससे आपके काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे तथा घर का वातावरण भी खुशनुमा रहेगा.  थकान और तनाव की वजह से कमजोरी व जोड़ों में दर्द आदि की समस्या रहेगी समय समय पर आराम लेना भी आवश्यक है. आज आपका भाग्यांक 8 होगा शुभ रंग सिल्वर होगा आज आप दुर्गा सप्तशती का पाठ करें लाभकारी

मीन राशि

ज आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफी सराहना मिलेगी. ध्यान रखना होगा कि शुगर की कितनी मात्रा आप ले रहे हैं. अगर आपको बल्डशुगर की समस्या ज्यादा बड़ी लग रही है तो डॉक्टर के पास जाएं. व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे. पार्टनर से नोंक-झोंक होगी. आर्थिक क्षेत्र में तरक्की संभव है. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग हैं. कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताजगी लाएगा और आपको खुशमिजाज रखेगा. कारोबार में सफलता के योग बन रहे हैं. रोजगार प्राप्ति की संभावना है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. प्रेमी की सेहत को लेकर चिंता करेंगे. आज का दिन आपके लिए अच्छा होगा. काम के सिलसिले में आप बाहर जा सकते हैं. प्रेमी को समय दें और बातचीत जारी रखें. अविवाहित लोगों की शादी की बात चल सकती है. भाइयों के साथ संबंध मधुर रखने में आपका योगदान आवश्यक है. व्यापार में आज किसी प्रकार के नुकसान की स्थिति बन रही है इसलिए सभी गतिविधियों में चैकन्ना रहे बाहरी लोगों को अपने काम में हस्तक्षेप ना करने दे।नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए किसी लाभदायक यात्रा के योग बन रहे हैं. मीडिया से जुड़े व्यक्ति काफी सारी कठिनाइयों का सामना कर सकते हैं. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातें अलगाव उत्पन्न कर सकता है इसलिए व्यवहार करते समय स्वभाव में मधुरता बनाकर रखें। माइग्रेन और सर्वाइकल की समस्या उठने से दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो जाएगी। इसलिए गरिष्ठ तथा तला-भुना खानपान लेने से परहेज रखें. आज आपका भाग्यांक 6 होगा शुभ रंग हल्का गुलाबी होगा आज आप दुर्गा जी पूआ का भोग लगाएं लाभकारी होगा

India's Famous Astrologers, Tarot Readers, Numerologists on a Single Platform. Call Us Now. Call Certified Astrologers instantly on Dial199 - India's #1 Talk to Astrologer Platform.  Expert Live Astrologers. 100% Genuine Results.